Hindi Paheliyan for School with Answer

Hindi Paheliyan for School with Answer

पहेली - एक आदमी ने अपने हाथ पानी से धोए फिर भी उसके हाथ भीगे नहीं। बताओ कैसे ?Image result for hand transparent image

उत्तर - क्योंकि उस आदमी ने अपने हाथ तौलिए से पोंछ लिए थे। 


पहेली - बिना छेंद किए आप किसी दीवार के उस पार कैसे देख सकते हैं ?
Image result for windows transparent image
उत्तर - खिड़की से। खिड़की के द्वारा आप बिना छेंद किए किसी दीवार के उस पार देख सकते हैं। 


पहेली - वह क्या है जो आपके पास जितना ज्यादा होगा, उतना ही आपको कम दिखाई देगा ? 
उत्तर - अँधेरा। अँधेरा आपके पास जितना ज्यादा होगा, उतना ही आपको कम दिखाई देगा।  


पहेली - ऐसी कौन सी माँ है जो खुद तो काली है लेकिन उसके बच्चे नीले रंग के होते हैं ?
उत्तर - रेलगाड़ी। रेलगाड़ी का इंजन (माँ) काले रंग का होता है जबकि उसके डिब्बे (बच्चे) नीले रंग के होते हैं।

Comments

Contact Form

Name

Email *

Message *