Hindi Paheliyan for School with Answer
पहेली - ऐसी कौन सी फिश है जो पानी में तैर नहीं सकती ?
उत्तर - सेल्फिश। सेल्फिश कोई मछली नहीं है। बस इसमें 'फिश' निकलता है। सेल्फिश अंग्रेजी का एक शब्द है, जिसका अर्थ होता है स्वार्थी।
पहेली - A और B में क्या अंतर है ?
उत्तर - A स्वर जबकि B व्यंजन है।
पहेली - एक रूमाल के 4 कोने हैं। उनमे से अगर 2 कोनों को काट दिया जाए तो कितने कोने बचेंगे ?
उत्तर - 6. दो कोनों को काटने से चार नए कोने बन जाएँगे।
हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित
पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है ?
उत्तर - विश्वास। विश्वास तोड़ने पर कोई आवाज़ नहीं आती है।
पहेली - ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूख सकती ?
उत्तर - पसीना। पसीना धूप में नहीं सूखता है बल्कि पसीना धूप में और निकलता है।
पहेली - ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है ?
उत्तर - चींटी। चींटी का दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है।
पहेली - 10 रुपए में आप ऐसा क्या खरीदोगे जिससे पूरा कमरा भर जाए ?
Hindi Paheliyan for School with Answer
पहेली - ऐसा कौन सा काम है जो बेटा करे तो ख़राब लेकिन दामाद करे तो बहुत अच्छा ?
उत्तर - पत्नी की सेवा। पत्नी की सेवा एक ऐसा काम है जो बेटा करे तो ख़राब और दामाद करे तो अच्छा माना जाता है।
पहेली - ऐसी कौन सी चैन है जिसे हम खोल या बंद नहीं कर सकते ?
उत्तर - जैकी चैन। जैकी चैन एक चीनी नायक का नाम है।
पहेली - वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं है। चलता है लेकिन पैर नहीं हैं। टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं है। बताओ वह क्या है ?
उत्तर - टाइपराइटर। टाइपराइटर लिखता है, चलता है और टिक-टिक भी करता है लेकिन वह न तो पेन है, न ही उसके पैर हैं और न ही वह घड़ी है।
I loved the puzzles. They all are very tricky and wonderful. Thank you for giving us these cool riddles. Maine aur bhi paheliyan dekhai hai unme se mujhe ye wali bahut pasand hai https://youtu.be/GcLMpFp0BRk
ReplyDeletenice Thanxxx
Delete